बिजली विभाग ने चलाया अभियान, वसूले लाखों का बकाया

 Hindi Samachar/ चन्दौली

बिजली और विजलेंस टीम ने अभियान चलाकर चहनियां के लक्ष्मणगढ़ में बिजली केे बकायेदार 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 22 कनेक्शन बकाया होने पर काटा गया। कुल चार लाख की राजस्व की वसूली किया गया।


Purvanchal News Print

सकलडीहा/चन्दौली। शनिवार को बिजली और विजलेंस टीम ने अभियान चलाकर चहनियां के लक्ष्मणगढ़ में बिजली केे बकायेदार 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वही कई 22 कनेक्शन बकाया होने पर काट दिया गया। इस दौरान कुल चार लाख की राजस्व की वसूली किया गया। 


विभागीय जांच पड़ताल से बकायेदारों में खलबली मची हुई है। वहीं सकलडीहा बिजली उपकेन्द्र पर भी कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 110 उपभोक्ताओं की समस्या का निस्तारण कर बकायेदारों से 1 लाख 80 हजार रुपये का राजस्व जमा कराया गया। 

वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी 25 हजार का बकाया जमा करवाया।विद्युत वितरण उपखंड तृतीय अंतर्गत कुल 67 हजार उपभोक्ता है। 

चहनियां के लक्ष्मणगढ़ सहित अन्य गांव में जांच के दौरान 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। बकाया होने पर 22 का कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया। इस दौरान कुल चार लाख का राजस्व की वसूली किया गया। इस बावत एक्सइएन आशीष सिंह ने बताया कि हर हाल में बिजली चोरी और बकाया वसूल किया जायेगा। 

महाअभियान में लाभ न लेने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी जारी की जायेगी। प्रतिदिन कैम्प लगाकर बिजली बिल वसूलने का निर्देश दिया गया है। 

इस मौके पर एसडीओ आकाश सिंह, एसडीओ विजिलेंस एसपी पटेल,जेई अजय पटेल, विजलेंस इंस्पेक्टर दीपक श्रीवास्तव, एई मीटर संजय सहित अन्य मौजूद रहे।